1 0
Read Time:5 Minute, 50 Second
  • कोविड-19 के लिए सहायतार्थ स्थानीय संघ पलसाना
    सीकर 13 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला सीकर द्वारा विगत समय से कोविड-19 में जन साधारण की सहायतार्थ विभिन्न कार्य किये जा रहे है। आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट बनवारी लाल कुमावत, सचिव पवन कुमार शर्मा ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कोविड फण्ड के लिए 21 हजार रूपये का चैक बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर को भेंट किया ।यह राशि स्थानीय संघ पलसाना के स्काउट गाइड पदाधिकारीगण एवं संस्था प्रधान,स्काउटर गाइडर एवं आजीवन सदस्यों द्वारा प्रदान की गई । यह राशि स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय भिजवाकर राज्य पदाधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं प्रधानमंत्री कोविड19 सहायताकोष में प्रदान की जायेगी । सीकर जिले स्काउट गाइड सदस्यो ने 121111 रूपये प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर निर्मला माथुर रेन्जर लीडर, हरदयाल मील स्काउट मास्टर, नन्दिरा परवीन रेंन्जर लीडर, कविता दानोदिया, कृष्ण कुमार कांकडवाल,शकुन्तला, उपस्थित थे।
    स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट बनवारी लाल कुमावत, सचिव पवन शर्मा के नेतृत्व में स्काउट गाइड रोवर रेन्जर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टिन रोवर लीडर रेन्जर लीडर एवं सचिव सहायक सचिव कमिश्नर्स जिले भर में मास्क बनाना, मास्क वितरण,, विद्यालयों में सेनटाईजर का छिडकाव में मदद, पशु पक्षीयों की सेवा ,परिण्डे लगाना, वन्य जीवों की सेवा, राशन वितरण में सहयोग, राशन पैकेट तैयार करना, भोजन बनाकर भोजन वितरण, साबुन एवं सेनेटाईजर तथा हैण्ड वास लोगों को पहुचाना, सावधानियों की जन जागृति का कार्र्र्य, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि भेजना एवं लोगों को प्रेरित करना, आरोग्य सेतु ऎप में अधिक से अधिक लोगो का पंजीकरण करवाना, पुलिस की सहायता, आइसोलेशन सेन्टर पर सेवाएं प्रदान करने का कार्य, पशुओं के लिए पात्रों की सफाई कर भरना, श्रमदान कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाना, बैंकों के सामने कतार लगवाकर सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही बुधवार को सीकर जिले में विभिन्न स्थानों पर परिण्डे लगाये एवं राशन की दुकानों पर सेवाएं प्रदान की, पशु की की खेलिया भरने का कार्य कर रहे । पलसाना में मास्क बैक स्थापित किया गया है। जिमसें स्काउट गाइड पदाधिकारियों के आर्थिक सहयोग से मास्क बनाकर प्रशासन एवं जन साधारण को निशुल्क वितरण किये जायेगें । राज्य पुरस्कार प्राप्त गाइड महिमा शर्मा सरोजनी नायडू ऑपन गाइड कम्पनी पलसाना द्वारा लगातार मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है।
    घोद क्षेत्र में रा उ मा वि शाहपुरा के स्काउट हरिराम, दिलीप कुमार, ने शाहपुरा में पक्षीयों के लिए परिण्डे लगाये, पोधो में पानी दिया, पशुओं को चारा डाला, बासडी खुर्द एवं गणेश्वर में एस एन के पी कॉलेज नीमकाथाना के रोवर स्काउट उज्जल जांगिड़ ने भी पक्षीयों के लिए 10 परिण्डे लगाये एवं अन्य को प्रेरित किया ।
    फतेहपुर में अर्जुन लाल शर्मा स्काउटर ने कोरोना योद्वा के रूप में विगत 45 दिन से मास्क बनाकर वितरण करना,सेनिटाईजर वितरण,परिण्डे लगाना, पेडों में पानी देना, पशुओं को चारा खिलाना, यातायात कर्मियों रामचन्द एवं अमर चन्द के साथ बावडी गेट के पास सेवाएं प्रदान करने के साथ साथ बैंक, राशन की दुकान पर डिस्टेन्स बनाने का कार्य कर रहे है। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शेखीसर के स्काउट प्रभारी के नेतृत्व में स्काउट ने गुवाड चौक में पशुओं के लिए बनी खेली की सफाई की एवं पानी भरा,तथा मास्क बनाकर वितरण एवं भोजन के पैकेट बनाकर वितरण किये ।
    ————
Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %