0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

नमस्कार भारत न्यूज/भूपेन्द्र परमार पिण्डवाड़ा

पिंडवाड़ा आज राजस्थान सरकार के आदेशानुसार शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ विभाग का एक दिवसीय शिविर गांधी दर्शन शिविर का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी सुमंगला, जिला संयोजक राजेंद्र सिंह सांखला उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार जी ,विकास अधिकारी महीप सिंह जी,पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह जी करनोत ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अचल सिंह बालिया,ब्लॉक संयोजक नरेंद्र सिंह डाबी की उपस्थित में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए पूरे देश में आजादी की अलख जगाई और असहयोग आंदोलन पूरे देश में असहयोग आंदोलन चलाकर हमारे देश को आजादी दिलाने के साथ साथ देश के विकास हेतु कई कार्यक्रम दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी सुमंगला,विकास अधिकारी महिपसिंह जी,उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार जी , सरकारी महाविद्यालय नविन कुमार, सी बी ओ अजय कुमार माथुर ,प्रिंसिपल रमेशलाल , पिंडवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अचल सिंह बालियां,गांधीवादी नेता लल्लू राम रावल ,करणसिंह परमार, प्रधानाचार्य कोदरला, सहित कई वक्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।


इस अवसर पर पीसीसी सचिव निबाराम गरासिया ,गांधी दर्शन के सदस्य अनिता कुंवर, जशोदा कुंवर,हेमलता सिंह तंवर , सूरज कुंवर ,पिंकी बेन, मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार रावल, सुमित्रा बेन, मोटाराम मेघवाल, नारायण लाल चौधरी, ललित बंसल ,मुकेश रावल कोदराला,प्रशांत डांगी,अमृत कलावंत, विक्रम भाटी,राजेश अग्रवाल,भेराराम मेघवाल पार्षद, ललित सांखला,पुखराज रावल जनापुर, जगदीश जी रावल, सिंगा राम गरसिया , रामाराम लौटना,पीराराम देवासी केर, चेलाराम देवासी इसरा , सहित पूरे उपखंड से करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


न्यूज/भूपेंद्र परमार पिण्डवाड़ा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %