0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

तहसीलदार ने मानवता का परिचय देते हुए स्वयं की और से भी किया आर्थिक सहयोग तथा सरकार की और से हर संभव मदद का दिया भरोसा

सुरेश जुगनू कालन्द्री
कालन्द्री।
काकेन्द्रा गांव मे कैलाश प्रजापत के मकान मे आग लगने से घर मे रखा चारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर ही कैलाश वागाराम प्रजापत ने बताया की घर का सारा सामान राशन बर्तन खाद्य साम्रगी गेंहू कपड़े जल गये साथ ही स्वयं और पत्नी व उसके बहिन के जेवरात भी जल गये। गुरूवार को होली पर्व के अवसर सिरोही तहसीलदार नीरज कुमारी ने काकेन्द्रा गांव का दौरा कर आगजनी से जले कैलाश प्रजापत के मकान का निरीक्षण कर मौका मुहावना किया और तहसीलदार नीरज कुमारी ने मानवता का परिचय देते हुए स्वयं की और से भी आर्थिक सहयोग किया तथा सरकार की और से हर संभव मदद और सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। इस दौरान पटवारी लालाराम एएसआई प्रकाश कुमार डायालाल चुनीलाल सुजानसिह देवड़ा परबाराम भरत कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %