0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

नागाणी। राज्य सरकार के तत्वाधान में ग्रामीण ओलम्पिक खेल टूर्नामेंट में राजकीय उच्च माध्यमिक खेल मैदान में ग्राम पंचायत कालन्द्री द्वारा कस्बे में ऑनलाइन ख़िलाडीयो को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर गिरिराज सिंह शारीरिक शिक्षक ने बताया की ग्राम पंचायत पंजीयन किये हुए युवक युवतियों ने टेनिस क्रिकेट, हॉकी,
कब्बडी, खो-खो, वॉलीबॉल, खेल प्रतियोगिता में चयन प्रकिया में हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर नटवरसिंह खेल प्रेमी ने बताया की अशोक चाँदना खेल मंत्री ने ग्रामीण प्रतिभाओ को प्रतियोगिता के माध्यम से सुनहरा अवसर मिले जिसके लिए राज्य सरकार गम्भीरता से ले रही है। वही गीता कूकरेजा शारीरीक शिक्षक ने युवतियो को खेल सम्बधित उपयोगी जानकारी बारीकी से दी गई। वही ओटाराम पीटीआई ने युवाओ का ट्रायल करवाया गया जिसमें खिलाडीयो को तराशने में आसानी रही। नरवीर सिह प्रधानाचार्य ने व्यवस्था का जायजा लेकर खिलाड़ियों के दस्तावेद जाँचकर जिस खेल से पंजीयन किया उसकी टीम में विभाजित किया गया। इस मौके पर चन्द्रेश टेलर कोविड सहायक,इकबाल खान,रुस्तम खान,नितेश प्रजापत,पूनम कुंवर,भावना कुंवर,अम्बिका पुरोहित,के साथ अन्य खेल प्रेमियों की मौजूदगी में सफल आयोजन हुआ।

संवाददाता महेन्द्र सिंह परमार नागाणी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %