0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

जालोर 10 मई। चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले में 3135 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 3 बजे तक 45 से अधिक आयु वर्ग के 1 हजार 384 एवं 18 से 44 आयु वर्ग के 1 हजार 751 लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगो को आहोर ब्लॉक में 62, भीनमाल में 178, जालोर ब्लॉक में 14, जसवंतपुरा में 33, रानीवाड़ा ब्लॉक में 3, सांचौर में 46, सायला ब्लॉक में 25 एवं एमसीएच जालोर में 42 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई।
उन्होंने बताया कि 403 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 981 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग के 1751 युवाओं ने आहोर ब्लॉक में 216, भीनमाल में 217, चितलवाना में 235, जालोर ब्लॉक में 208, जसवंतपुरा में 100, रानीवाड़ा ब्लॉक में 180, सांचौर में 200, सायला ब्लॉक में 180 एवं एमसीएच जालोर में 215 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %