0 0
Read Time:3 Minute, 43 Second

जालोर 23 मई। वरिष्ठ आई.ए.एस. जिला प्रभारी अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण बचाव प्रबन्धन का जायजा लिया और निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रखने एवं उन्हें और पुख्ता बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा भी की।
श्री अग्रवाल ने लेटा स्थित संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर क व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर चंपालाल जीनगर से सेंटर में संदिग्ध रोगियों के भोजन, पानी, स्वच्छता, स्वास्थ्य जांच प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और भर्ती संदिग्ध मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।
उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा रोगियों की देखभाल हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की जांच भी की।
संदिग्ध रोगियों ने सेंटर में उन्हें मिल रहे पौष्टिक भोजन प्रबंधन के प्रति खुशी जाहिर की। उन्होंने सेंटर में रोगियों को और मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
सियाणा में कर्फ्यू व्यवस्थाओं का निरीक्षण
जिला प्रभारी अधिकारी ने ग्राम सियाणा में कर्फ्यू व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्कूल में ग्राम कोर समिति की बैठक ली।
श्री अग्रवाल ने गांव की गलियों में घूम कर होम क्वारेंटाईन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और 4-5 घर जाकर लोगों से बातचीत की।
उन्होंने कर्फ्यू की स्थिति में ग्रामवासियों को दूध, पेयजल, किराणा सामान, खाद्य सामग्री उनके घर पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जांच, सैम्पलिंग के कार्य यथावत जारी रखते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। विभिन्न सर्वे प्रपत्रों की प्रक्रिया के बारे में जाना।
ग्राम कोर समिति की बैठक में निगरानी व्यवस्था को और कड़ी बनाने, होम क्वारेंटाईन के नियमों की पालना सुनिश्चित कराने आदि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गिरधर, उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा, लायजन ऑफिसर सुरेश कविया, जालोर पं.सं. के पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह, सियाणा सरपंच हेमन्त कंवर भी साथ थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %