0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

श्रीमती प्रेम धनदेव उप अधीक्षक पुलिस सर्किल, गिरवा, जिला उदयपुर के द्वारा स्वर्गीय इंजी. तनेराम मेघवाल की स्मृति में अरबन होमगार्ड को 200 एन95 मास्क एवं 200 फेस शील्ड युवा उद्यमी, जिला परिषद सदस्य हरीष धनदेव के सानिध्य में उपलब्ध करवाए।

जैसलमेर/23 मई
कोरोना की दूसरी लहर से इस वक्त पूरा देश जूझ रहा है। ग्रामीण व शहरी सब जगह के हालात बहुत बुरे हैं। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई लोग आगे आ रहे हैं।
श्रीमती प्रेम धनदेव उप अधीक्षक पुलिस सर्किल, गिरवा, जिला उदयपुर के द्वारा स्वर्गीय इंजी. तनेराम मेघवाल की स्मृति में अरगन होमगार्ड को 200 एन95 मास्क एवं 200 फेस शील्ड युवा उद्यमी, जिला परिषद सदस्य हरीष धनदेव के सानिध्य में उपलब्ध करवाए।
ये सामग्री युवा उद्यमी व जिला परिषद् सदस्य श्री हरीश धनदेव ने अरबन हामगार्ड जैसलमेर को सुपूर्द की। हरीश धनदेव पिछले कुछ महीने से लगातार जिले में चिकित्सा सुविधाओं को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं। उनकी इस मुहीम से जुड़कर कई एनजीओ व लोग जैसलमेर के लिए मदद कर रहे हैं।
यह वक्त हम सबके लिए साथ मिलकर लड़ने का है। साथ मिलकर लड़ेंगे तो जल्द ही खुशियाँ लौटेंगी और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीत पाएंगे हम। विधायक श्री रूपाराम धनदेव ने श्रीमती प्रेम धनदेव का उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिये आभार ज्ञापित किया एवं अन्य भामाषाहों से अपील की कि इस संकट के समय में आगे आकर आवष्यक मदद करावें।
श्रीमती प्रेम धनदेव , गिरवा जिला उदयपुर, जैसलमेर की आमजनता से अपील की कि घरों पर रहे, मास्क का प्रयोग करें, सेनेटाईजर व साबुन से बार-बार हाथ धोवें। दो गज दूरी रखे, किसी को बुखार, सरदर्द जुखाम जैसा महसूस होने पर तुरन्त एएनएम/जीएनम या अन्य के पास जो मेडिकल किट हैं, तुरन्तु लेवें, ज्यादा परेषानी या दिक्कत हो तो तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल के डाॅक्टर्स से सम्पर्क करें। आओ सभी मिलकर जैसाण को सुरक्षित व निरोगी बनाये। हारेगा कोरोना जीतेगा जैसाण। हम सब को मिलकर इस विकट समय मे इस जंग से जीतना हैं।
हारेगा कोरोना-जीतेगा जैसाण-स्वच्छ जैसाण-स्वस्थ जैसाण

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %