0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

संवाददाता महेन्द्र सिंह परमार नागाणी

नागाणी। कस्बे शीतला माता मंदिर के पास इतनी भयंकर गंदगी पडी हैं कि लोगों का मंदिर में पूजा करने जाना मुश्किल हो रहा हैं। मंदिर के ठीक पास वेर नाला है उस नाले में इतनी गंदगी फैली हुई है कि आसपास के घरो में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गांव के वेर नाले के पास रहने वाले परबत सिंह चौहान, मदन सिंह चौहान समेत काफी लोगों ने बताया कि शीतला माता मंदिर से उनके घरो तक वेर नाले में काफी गंदगी के ढेर पडे हुए हैं। गांव का गंदा पानी भी वही भरा पडा रहता हैं। जिससे काफी बदबू मारता है व मच्छर पनपकर बीमारी को आमंत्रण दे रहा हैं। जितेन्द्र सिह गौर ने बताया कि शीतला माता मंदिर के पास वेर नाले में एक गहरा गड्ढा भी बन गया है। जिसमें मवेशी गिर कर घायल हो रही हैं। रात को कोई लोग भी उसमें गिर सकते हैं। लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत को यहाँ से गंदगी हटवाने व गां का गंदा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने का कही बार कहा लेकिन समस्या का कोई निराकरण नही हो रहा हैं। शीतला सप्तमी का पर्व जददीक है और ऐसे में ऐसी गंदगी में लोग पूजन कैसे करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %