0 0
Read Time:1 Minute, 31 Second

महिला संरपच भारती देवी मेघवाल का जताया गांव के लोगों ने आभार

नागाणी। ग्राम पंचायत नागाणी में कहीं सालों से रुके विकास ने रफ़्तार पकड़ी है 15 ,20 सालों से शान्त पड़ा विकास आज गांव के लिए खुशियों भरा हैं और ग्रामीणों का हक़ भी है खुश होंने का क्यो की कहीं सालों से टूटी हुई बिखरी हुई सड़कों को न्याय रूप मिला है जिससे गांव की जनता को चलने में और गन्दगी से राहत मिलीं ग्रामीण कहतें हैं की विकास के जरिए गांव की सुन्दरता होंगी

ग्रामीणों ने संरपच का जताया आभार

ग्रामीण कहतें है की कहीं सालों से टूटी हुई बिखरी हुई सड़कों को न्याय रूप देने के लिए गांव की महिला संरपच भारती देवी मेघवाल ने बहुत अच्छी मेहनत की और आज गांव की हर गली और सड़क नहीं बनीं हैं इस लिए पुरे पंचायत का आभार प्रकट करतें हैं और संरपच से हम आशा करते हैं की आगें भी गांव का विकास ज़ारी रखें और आनें वाला समय नागाणी पंचायत विकास के नाम से जानी चाहिए।

संवाददाता महेन्द्र सिंह परमार नागाणी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %