1 0
Read Time:4 Minute, 24 Second

पाली, 11 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन, की जानकारी आम जन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत पाली जिले में 16 दिसंबर से होगी।

इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी संपन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है , कार्यक्रम के तहत योजनाओं से वंचित रहे लोगों को योजनाओं से जोड़ना है। साथ ही लाभार्थियों को भी इस यात्रा कार्यक्रम में आमंत्रित करना है।बैठक में यात्रा रूट चार्ट, ग्राम सभा का आयोजन, डे नोडल अधिकारी , ब्लॉक स्तरीय समिति, स्वागत समिति, व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक समिति, हेल्थ कैम्प आदि के बारे में चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एडीएम सीलिंग श्री जब्बर सिंह समेत संबंधित विभागों के जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व सुबह जिला कलक्टर निवास पर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने इस यात्रा हेतु विभिन्न नोडल अधिकारियों की नियुक्ति तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जोड़ते हुए आवश्यक सहभागिता हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आवश्यक तैयारी पूरी कर लेवें। बैठक में जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

शहरी क्षेत्र की ये योजनाएं शामिल
प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना।

ग्रामीण क्षेत्र की योजनाएं
आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल – जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स शामिल है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %