0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

वराडा। वराडा के राउमावि परिसर में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का गत 17 मई से चल रहे 15 दिवसीय राष्ट्रीय समाज सेवा शिविर का प्रधानाचार्य भँवरलाल पुरोहित की अध्यक्षता में विधिवत समापन हुआ, विद्यालय के मीडिया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना,सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात छात्रा शीतल पुरोहित व छात्र दिलिप कुमार द्वारा गत 15 दिन में विभिन्न दलों द्वारा किये गए कार्यो व अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया प्रस्तुत किया, मुख्य प्रभारी प्राध्यापक गोवाराम मेघवाल द्वारा 15 दिन के कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ओर बताया कि कुल 37 शिविरार्थियों ने दिशा निर्देशोंनुसार अपनी भागीदारी सुनिश्चित की,सहायक प्रभारी प्राध्यापक रमेश कुमार ने कहा कि की सीखे गये अनुभवों को जीवन में उतार कर इस शिविर की सार्थकता सिद्ध करनी होगी अन्त में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सेवा को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर समाज मे जाकर इसका नियमित उपयोग हेतु आवाहन किया गया राष्टगान के बाद सामुहिक जलपान का आयोजन कर शिविर का समापन किया इस दौरान विद्यालय के प्राध्यापक लक्ष्मण कुमार सहित उमेश कुमार,कुलदीप प्रजापत, नीलेश पुरोहित, दुर्गा प्रजापत, एकता पुरोहित ,माया पुरोहित, निशा प्रजापत, अरुणा प्रजापत, कल्पेश पुरोहित,हर्षा कुंवर ,जैनिष कुमार, उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %