0 0
Read Time:4 Minute, 57 Second

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन आयोजित।

नमस्कार भारत न्यूज/भूपेंद्र परमार

शिवगंज-
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आज 13 अक्टूबर को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में 1008 श्री रामनाथ महाराज खंदरा मठ के मुख्य अतिथ्य, रेखा राजावत स्टेट हैंड ग्लोबल गार्नर इंडिया की अघ्यक्षता, सिद्धार्थ जैन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही, डाॅ.रवि शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शिवगंज, अशोक परमार मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शिवगंज, अयुब खान एडीईओ माध्यमिक सिरोही के विशिष्ठ अतिथ्य, मुख्यवक्ता धर्मेन्द्र गहलोत मुख्य महामंत्री, डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष की उपस्थिति में माँ शारदे को माल्यार्पण के बाद प्रारम्भ हुआ।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि हम शिक्षा में क्या नवाचार कर सकते हैं, वो बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करे। आजकल सभी सूचनाऐं आॅनलाईन होने से हमें अपडेट रहने की जरूरत हैं। साथ ही अब तक किये गये सुधारों में शिक्षकों की महत्ती भूमिका देखी जा सकती है।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि रामनाथ महाराज ने शिक्षकों के साहसिक प्रयास से शिक्षा की गुणवत्ता में आमूलचूल परिवतर्न हुआ हैं। रेखा राजावत ने वतर्मान दौर में इन्टरनेट सुविधा से समय एवं पैसों की किस प्रकार बचत करें, इसके लिए नई तकनिकी से बचत कर धन कमाने की कला की ओर प्रेरित किया। शिवगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.रवि शर्मा ने संगठन के संघर्षशील कार्यों से शिक्षकों की समस्याओं का काफी हद तक समाधान किया जाना श्रेष्ठ उदाहरण हैं। संगठन ने क्रियाकलाप एवं कार्यशैली में शिक्षकों के हितों को सदैव सर्वोपरी रखा हैं। मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों एवं कमर्चारियों के लिए ओपीएस एवं आरजीएसएच योजना संगठन की बदौलत बहुत बडी उपलब्धि प्राप्त हुई हैं। साथ ही उप प्रधानाचार्य का पद सृजन एवं राजपत्रित अधिकारियों को 9-18-27 वर्ष का लाभ मिलना कर्मचारियों की जीत बहुत बडी हैं जिसे भूलाया नहीं जा सकता। डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया ने नई शिक्षा नीति सहित वैज्ञानिक तरिके से शिक्षा पद्धति में बदलाव के साथ शिक्षकों के हित में हुए निणर्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
अधिवेशन में इस वर्ष सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों उम्मेद कुंवर, दुर्गाराम घांची प्रधानाचार्य, खुर्शीद अहमद, गिरधर गोपाल शर्मा, बिशनलाल वर्मा, अशोक गहलोत, सरफुदीन भिस्ती, राजेन्द्रसिंह बारहठ, हीराराम देवासी का शाॅल माला द्वारा मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया। राज्य पुरस्कार प्राप्त उकाराम कुम्हार एवं धर्मेन्द्र गहलोत का साफा माला द्वारा सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सिरोही उपशाखा अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, आबुरोड सत्यनारायण बैरवा, पिण्डवाडा मनोहरसिंह चौहान, रेवदर राहुलकुमार, महेन्द्रपाल परमार, वेलाराम मीणा समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %