0 0
Read Time:3 Minute, 29 Second

नमस्कार भारत न्यूज सिरोही/भूपेन्द्र परमार

सिरोही (राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 27 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे उद्घाटन समारोह स्वामीनारायण सभा भवन सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा मुख्यमंत्री सलाहकार के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ होगा। प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अधिवेशन स्थल का जायजा लेकर व्यवस्था देखी।
संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा 27 व 28 सितम्बर को जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन आयोजित करने के संशोधित तिथि निर्धारित की हैं। इस संदर्भ में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन स्वामीनारायण सभा भवन सिरोही में होगा। 27 सितम्बर को उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा, अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मेवाडा सभापति नगर परिषद सिरोही, विशिष्ठ अतिथि सुभाष महलावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समसा सिरोही, जितेन्द्र सिंघी उप सभापति नगर परिषद सिरोही, संजय अग्रवाल डायरेक्टर विश्वास बिल्ड होम प्रा.लि. सिरोही, किशोर पुरोहित सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान जितेन्द्र ऐरन अध्यक्ष नगर कांगेस कमेटी सिरोही, श्यामलाल आमेटा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील), मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र गहलोत मुख्य महामंत्री, डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया महामंत्री अतिथि होंगे।
मीडिया प्रभारी के अनुसार जिलाध्यक्ष देवेश खत्री ने बताया कि अधिवेशन संयोजक इन्दरमल खण्डेलवाल, सह संयोजक रमेश परमार, सचिव भीखाराम कोली को बनाकर अधिवेशन के लिए भोजन, आवास, स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम समितियों का गठन किया। मीडिया प्रभारी वर्मा के बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, उपशाखा सिरोही अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल, सविता शर्मा, जलालुदीन, धर्मेन्द्र खत्री, रमेश परमार, विनोद नैनावत, संजय कुमार, ओमजीलाल शर्मा, अमरसिंह राठौड, कान्तिलाल मीणा, नंदलाल, सत्यनारायण बैरवा व सविता बैरवा सहित दो दर्जन पदाधिकारियों ने अधिवेशन स्थल का जायजा लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %