0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

माउंट आबू। जिले भर में भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंदा अभियान का शुभारंभ राजपूत युवा परिषद ने बुधवार को विधिवत रूप से किया। परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रोड़ा खेड़ा ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। ऐसे कार्य में लोगों को आगे आना चाहिए। जिससे गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सकें। उन्होंने गर्मी को देखते हुए जिले वासियों से भी बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ पौधों पर दाना डालने तथा पानी पीने के लिए परिंडे लगाने का आह्वान किया। परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष सदन सिंह ने बताया कि गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए आसपास खाली जमीन पर स्थित पेड़ पौधों पर पक्षियों के लिए जिले भर में 500 परिंडे लगाए जाएंगे। बढ़ती गर्मी से प्राकृतिक जलाशयो में पानी की कमी होती जा रही है। इससे पक्षियों के समक्ष दाना और पानी का संकट खड़ा हो गया है। इसे देखते हुए पक्षियों के परिंडे लगाए जाएंगे। ब्लॉक अध्यक्ष सदन सिंह ने बताया कि राजपूत युवा परिषद शाखा माउंट आबू की ओर से बुधवार को इस अभियान का आगाज किया गया। साथ ही शहर सहित आसपास क्षेत्र में 20 परिंडे लगाए जाएंगे। वही परिंदों में रोजाना पानी भरने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी जाएगी। इसके अलावा रोजाना चुगा डालने की भी अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस मौके पर जितेंद्र सिंह देवड़ा, पूनम सिंह, भानाराम देवासी, गणपत सिंह देवड़ा व मानवेंद्र सिंह सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %