0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second

(पच्चीस वर्षो से स्थानीय मेघवाल समाज को टिकट न देकर पार्टी मे हो रही है समाज की अनदेखी )

आज सिरोही जिले के दौरे पर पधारे प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया शकुंतला रावत कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी श्री मति अंजना मेघवाल जी
को पिंकी मेघवाल नेअपना बायोडाटा व ग्यापन देकर
आबूरोड रेवदर विधानसभा क्षेत्र 148 में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी रखते हुए कहा कि
सिरोही जिले में एकमात्र रेवदर आबूरोड विधानसभा एससी के लिए आरक्षित है जिस पर पिछले 25 वर्षों से स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देने से उक्त सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं जीत पाया है हालांकि पूरे सिरोही जिले में एससी वर्ग में मेघवाल समाज प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हार जीत निश्चित करता है क्योंकि यहां पर स्थानीय मेघवाल समाज के कार्यकर्ताओं को टिकट नही दिये जाकर अन्य उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं जिससे कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है वही महासचिव मेघवाल ने बताया कि यहां की जनता की मांग है कि सिरोही जिले में एकमात्र सीट एससी के लिए आरक्षित है उस पर भी सिरोही जिले का सबसे बड़ा तबका मेघवाल समाज की अनदेखी करना कांग्रेस पार्टी के लिए घातक है जो पिछले 25 वर्षों से देख रहे हैं अगर रेवदर विधानसभा क्षेत्र में मेघवाल समाज ऐवं कांग्रेस पार्टी की स्थानीय महिला कार्य कर्ता हू जो मुझे पार्टी प्रत्याशी बनाया जाता है तो सिरोही जिले की तीनों सीटें मेघवाल समाज के बलबूते पर जीती जा सकती है।
वही ग्यापन मे अपने द्वारा पार्टी ऐवं समाज मे किऐ हुए कार्यो का ज़िक्र करते हूऐ कहा कि रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र 148 मैं स्थानीय मेघवाल समाज से मै कही वर्षो से पार्टी मे महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी सिरोही एवं जिला उपाध्यक्ष महीला कांग्रेस कमेटी सिरोही राजस्थान मेघवाल महासभा प्रदेश महासचिव राजस्थान मेघवाल परिषद महीला मोर्चा सिरोही जिलाध्यक्ष अंबेडकर सेवा समिति तहसील अध्यक्ष जैसे अहम पदो पर रहकर के राजस्थान सरकार की जन कल्याण कारी योजनाए जन्ता तक पहूचाने सहीत सरकार द्वारा जयपुर या दिल्ली मे विभिन्न कार्यक्रमो मे भी तन मन से भाग ले रही हू समाज मे भी मेरे द्वारा कोरोना जैसै विगत समय मे भी बहुत ही अच्छी उपलब्धी रही है ईसलिए मूझे टिकट दिलवाने की अनुकंपा करावे जिससे पार्टी जीत हासिल कर सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %