0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

भोपाल। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का दायरा फिर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में 06 हजार 655 टेस्ट किये गये, जिसमें से 57 पाजीटिव केस आए। इस तरह कोरोना संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत रही। चिंता की बात यह भी है कि कोरोना के सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 400 के करीब पहुंच गया है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 393 है। मंगलवार को प्रदेश में 45 मरीज़ कोरोना से उबरने में कामयाब रहे, रिकवरी रेट 98.93 फीसदी रही। बता दें कि इससे एक दिन पहले प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 43 नए कोरोना मरीज मिले थे। नए मरीजों की पहचान 4615 सैंपलों की जांच में मंगलवार को आई रिपोर्ट में हुई थी। संक्रमण दर 0.93 प्रतिशत रही थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 25 मरीज ठीक भी हुए थे। एक दिन पहले तक प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 381 थी।

राजधानी में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार, 15 नए मरीज मिले

राजधानी भोपाल में भी कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है। मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। कुल 344 सैंपलों की जांच में इतने मरीजों की पहचान हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण दर 4.36 प्रतिशत रही। इसके साथ ही भोपाल में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा भी 100 से ऊपर पहुंच गया। अब यहां कोरोना के 109 मरीज हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 105 होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 04 मरीजों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। एक दिन पहले सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 97 था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %