0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

मण्डवरिया। मण्डवरिया कस्बे के खेल मैदान में चार दिवसीय राजीव गांधी ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्यातिथि में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मण्डवरिया कस्बे के खलेमेदान में सोमवार को ग्रामीण ओलपिंक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी खेल की प्रतियाओगीता शुभारम्भ हुआ था जिसका आज समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सिन्दरथ टीम रही और दूसरे स्थान पर मण्डवरिया टीम रही वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर मण्डवरिया टीम रही और दूसरे स्थान पर कृष्णगंज टीम रही विजेता टीमो को अतिथियों के हाथों टॉफी दे कर समामनित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी समेत जिलापरिषद सदस्य दिलीप सिंह मांडणी, सिरोही पंचायत समिति प्रधान हसमुख कुमार ने शभा को सम्बोधित कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी, साथ ही प्रथम व दूसरे स्थान पर रही टीमो को आगे जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा पर्दशन करने की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सरपँच सविता देवी, पंचायत समिति सदस्य जीतू गर्ग, समिति सदस्य प्रतिनिधि गोविन्द पुरोहित, किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य मांगूसिंह बावली भाजपा पूर्व जिला मंत्री कांतिलाल पुरोहित, उप सरपंच जसवंत सिंग, विधलय के प्रधानाचार्य चन्दनसिंह देवड़ा समेत गन्मामय लोग उपस्तित रहे।

कार्यक्रम के समापन में विधलय प्रधानचर्य चंदन सिंह देवड़ा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के साथ सभी निर्णायकों का आभार व्यक्त किया कार्रकम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %