0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

रिपोर्टर-लेहरचंद पुरोहित दांतराई

दांतराई। रेवदर उपखंड क्षेत्र के करोटी में स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस. एस. भाटी की हाई रिस्क डिलीवरी केसों की बड़ी आसानी से नॉर्मल डिलीवरी करवाने की पहचान किसी से छुपी नहीं है पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी होने के बावजूद भी उसी गर्भवती महिला की दूसरी बार नॉर्मल डिलीवरी करवाकर डॉक्टर की भगवान होने की संज्ञा को सिद्ध कर रहे है ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब श्रीमती सुमन कंवर पत्नी श्री भरत सिंह राणावत निवासी सांगवाड़ा (पिंडवाड़ा) के पूर्व में जोधपुर के बहुत बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी जोधपुर में सिजेरियन ऑपरेशन बोला अतएव परिजन गर्भवती महिला को लेकर आबूरोड के बहुत बड़े प्रसिद्ध हॉस्पिटल में पहुंचे वहां भी सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एक मात्र विकल्प बताया परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे अतः अपने रिश्तेदारों से बात की तो किसी ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास जाने की सलाह दी परिजन नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए बिना समय गंवाए करोटी स्थित श्री रामदेव गायनेक हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई स्वस्थ जच्चा बच्चा देख परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
टीम में डॉक्टर चिराग पटेल, नर्सिंग स्टाफ कुलदीप सिंह महेचा, खुशवीर सिंह दांतराई, दिग्विजय सिंह निंबोड़ा, स्टाफ नर्स साक्षी भाटी रेवदर, और जयंतीलाल कोली दौलपुरा मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %