0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second
वलसाड,गुजरात -टंकप्रसाद दाहाल “मोहनगांव मे हड्डियाँ चिकित्सा जांच शिविर संपन्न” वलसाड जिलांतर्गत उमरगाम तहसीलान्तार्गत मोहनगांव मे आज 12 जनवरी रविवार को आर्थोपेडिक चेक अप एवं हड्डियाँ चिकित्सा जांच शिविर का कार्यक्रम संपन्न हुवा । यह शिविर एवं हड्डियाँ चिकित्सा जांच डा. अनीश राव एवं रोटरी हास्पिटल सरीगाम तत्वाधान मे अहीर समाज द्वारा इस शिविर का संचालन किया था । इस शिविर मे एवं आर्थोपेडिक जांच शिविर में मोहनगाम के अहीर समाज के महानुभाव और आसपास क्षेत्रके जन समुदाय के मरीजों ने भाग लिऐ । इस शिविर मे आर्थराइटिस, पीठ दर्द और आर्थोपेडिक रोगियों के साथ-साथ अन्य सामान्य समस्याओं को भी जांच किया गया ।
इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में आसपास के ग्रामीण जनता का सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक भीड़ का ताँता लगा हुवा था | इस शिविर पर डाक्टर अनीश राव और आयोजकों व डॉक्टरों ने प्रसन्नचित्त होकर सेवा प्रदान की | निशुल्क चिकित्सा शिविर में आहीर समाज प्रमुख जी ने कहा कि यदि ऐसा निशुल्क चिकित्सा शिविर आस-पास के गांव में चलता रहेगा तो एक दिन हमारा देश रोग मुक्त हो सकता है | इस शिविर में आऐ हुए समस्त डॉक्टरों को भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद व बधाइयाँ दी…..रिपोर्ट,टंकप्रसाद दाहाल,वलासाड-गूजारात

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %