0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

नमस्कार भारत न्यूज

रिपोर्ट महेन्द्र गर्ग

पिण्डवाड़ा निकटवर्ती गांव झाड़ोली मैन बाजार स्थित हनुमान जी मंदिर जन्मोत्सव के उपलक्ष में हनुमान युवा मंडल के तत्वावधान में ग्रामीणों ने सैकड़ों की भीड़ में शोभायात्रा निकाली
पिंडवाड़ा झाड़ोली विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया! सर्व प्रथम मुख्यवाजार में श्रीपति धाम सानवाड़ा से पधारे श्रीगोविंद वल्लभ दासजी माराज का सरपंच सुथार ने स्वागत किया शोभायात्रा गाँव के मैन बाजार झांकर मार्ग होते हुए नई झाड़ोली बस स्टेण्ड स्तिथ महाराणा चौक गाँव के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुरोहित वास से पुनः हनुमान जी प्रांगण पहुची! शोभायात्रा में भारी संख्या में धर्मप्रमियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! शोभायात्रा में सबसे आगे ऊट घोडे व बुलेट बाइक पर सवार राम भक्त हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। डी जे बैंड पर भगवान श्री राम के गानो पर युवाओ ने नाचने का भी आंनद लिया व् साथ ही ”जय जय श्री राम” का घोष वादन भी किया जिसमे गांव के नन्हे मुन्ने बच्चो जो बंदरो की ट्रॉली आकर्षित रही शाम को दादा की आरती के बाद मशहूर कलाकारों द्वारा एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी। हनुमान मंदिर मे रात्रिकालीन विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।अति प्राचिन मंदिर पर ओम प्रकाश एन्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर श्रोता झूम उठे गायक कलाकार के लाल लंगोटा हाथ मे लोटा पर लोग अपने को नही रोक सके और नाचने लगे वही नीतू डांसर ने मटकी का नृत्य शानदार किया वही गाव की नन्हीआरोही ने भी शानदार प्रस्तुति दी


इस मौके पर हनुमान मंडल के कार्यकर्ता सहित सरपंच कैलाश सुथार,जसवंत सिंह चौहान ,बलवंत सिंह , मानसिंह चौहान, माधुराम पुरोहित, गजेंद्र सिंह ,गोविंद पुरोहित, निकुल मालविया, नरेन्द्र सिंह लुणावा, दिनेश पुरोहित,आनंद प्रजापत, सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %