0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन में उत्साह नजर आ रहा हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1968439 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों का राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 338110, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 338110, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 149911, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 214670, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 40746, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 249628, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 281978, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 153839, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 192630 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8817 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
जिला मुख्यालय व प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर जारी रहेगा एक स्थाई महंगाई राहत कैंप
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 जून, 2023 के बाद जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक स्थायी महंगाई राहत कैंप संचालित रहेगा जिसमें पात्र परिवार सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अपना पंजीयन करवा लाभ ले सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %