0 0
Read Time:3 Minute, 54 Second

सिरोही। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य योजना के तहत सिरोही जिले में दो दिवसीय सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत केंद्रीय मंत्रीगण का आकांक्षी जिलों में प्रवास कार्यक्रम रहेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी 2018 में की थी। इसके तहत पिछड़े जिलों के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठने के साथ-साथ सत्ता समावेशी विकास को सुनिश्चित करना है।माननीय प्रधानमंत्री जी सदैव गरीब शोषित वंचित अनुसूचित जाति जनजाति तथा पिछड़ों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम प्राथमिकता के आधार पर निरंतर उनके उत्थान हेतु कार्य कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि जब दूसरों की आकांक्षाएं अपनी आकांक्षा बन जाए,जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए तो फिर वहां कर्तव्य पथ इतिहास रचता है।आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं,वे गतिरोध के बजाय गतिवर्धक बन रहे है।
जिला महामंत्री एवम कार्यक्रम समंवयक योगेंद्र गोयल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के माननीय मंत्री गण आकांक्षी जिलों के प्रवास का कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाया गया है।इसी कार्य योजना के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का प्रवास कार्यक्रम सिरोही में बनाया गया है।
19 अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिल्ली से हवाई मार्ग से उदयपुर पहोचेगे।उदयपुर से कार द्वारा दोपहर करीब 3.30 उदयपुर सिरोही बॉर्डर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कर रिसीव किया जाएगा।
19 तारीख को केंद्रीय मंत्री की जिला प्रशानिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे रात्रि विश्राम सिरोही रहेगा।20 तारीख को सुबह 9.30 बजे विश्वकर्मा सुथार समाज धर्मशाला में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत समापन दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिरकत करेंगे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %