0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

पिण्डवाडा/सिरोही
रोहिडा – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नीबाराम गरासिया ने रोहिडा ,वासा, मांडवाड़ा देव, सनावड़ा आर ,भुला,कालामहादेव व वालोरिया के आदिवासी क्षेत्र में जाकर एएनम व निगरानी कमेटी व ग्रामीणों से रूबरू होकर स्वास्थ्य व सर्वे के बारे में जानकारी एवं ताऊते तूफान से किसी प्रकार की जान माल की हानि के बारे में सरपंचों से जानकारी ली एवं निगरानी कमेटी व एएनम से आग्रह किया कि गांवो में अधिक से अधिक सर्वे कर लोगो को घर तक दवाई दे एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन करावे ताकि लोगो गम्भीर बीमारी में लोगो को निशुल्क इलाज मिल सके गरासिया को ग्रमीणों ने बताया कि हमारे घर घर सर्वे हो रहा है एवं दवाइया घर पर आकर टीम दे रही हैं।
इस दौरान वासा सरपंच प्रभुराम जी, मांडवाड़ा सरपंच भोमाराम, सानावड़ा सरपंच सोपादेवी,वालोरिया सरपंच जानकीराम ,भुला सरपंच अनिता,कालामहादेव सरपंच दुर्गा अग्र्रवाल, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल,प्रकाश माली रोहिडा ,भेराराम ,प्यारेलाल गमेती,एनम सरिता देवी, इंदु परमार व निगरानी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %