0 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

सीतापुर/कसमंडा
पंकज कुमार(उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ)

कमलापुर-सीतापुर ।जनपद सीतापुर मे ब्लाक प्रमुख का चुनाव भारी सुरक्षा के बीच हुआ सकुशल सम्पन्न हुआ ।जनपद की बहुचर्चित विकासखंड कसमंडा में प्रमुख पद के चुनाव को लेकर आज पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात दिखा । पीएससी समेत कई थानों की पुलिस व एडिशनल एसपी मौके पर मौजूद रहे । पुलिस प्रशासन लगातार चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखते हुए संपूर्ण कस्बे कि ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सघन चेकिंग करते हुए प्रशासन ने वोट डलवाने का कार्य किया । भारी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण रहा । 3:00 बजे तक 100% मतदान संपन्न हुआ। चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 76 मत पाकर विजयी घोषित हुई। वहीं पर भाजपा की प्रत्याशी गुड्डी देवी को 23 मत पाकर हार का सामना करना पड़ा । विजई प्रत्याशी मुन्नी देवी को प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया है जहां से उनको प्रमाण पत्र देकर उनके घर तक पहुंचाया जाएगा । वही विकासखंड पहला मे बैरिकेट पर बीडीसी मतदाताओं की गाड़ियों की चेकिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार के पिता रामकुमार नन्हा की गाड़ी से रिवाल्वर सहित अवैध असलहे व लाठी डंडे तथा पेट्रोल बरामद हुआ । पुलिस ने पक्षपात रवैया अपनाते हुए कोई कार्यवाही नहीं की।
जनपद मे कुल 19 ब्लॉको मे 11 ब्लाको पर भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की जबकि शेष 8 ब्लाको मे 4 सीटे भाजपा 3 सपा व एक निर्दलीय के खाते मे चली गयी । पिसावां ब्लॉक से मिथिलेश भाजपा । कसमंडा ब्लॉक से मुन्नी देवी निर्दलीय ।परसेंडी ब्लॉक से राजेन्द्र पासी भाजपा । सकरन ब्लॉक से मिथिलेश कुमार भाजपा । सिधौली ब्लॉक से रामबख्श रावत सपा । महमुदबाद ब्लॉक से मुकेश कुमार सपा । पहला ब्लॉक से अजय यादव सपा । मछरेहटा ब्लॉक से मिथिलेश कुमारी भाजपा ने जीत दर्ज की ।इसी के साथ जनपद मे कुल 19 ब्लाको में 15 में भाजपा ने जीत हासिल की व 3 में समाजवादी पार्टी ने व 1 ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %