0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

मंडला। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू जबलपुर एवं सागर की टीमों ने शनिवार सुबह समिति प्रबंधक नैनपुर जिला मंडला गणेश जयसवाल के रेलवे स्टेशन कालोनी के पीछे स्थित घर एवं ईटका स्थित दुकान में छापामार कार्यवाही जारी है। इसके अलावा समिति प्रबंधक वार्ड नंबर चार चकोर नैनपुर, जिला मंडला के राजू जायसवाल के वार्ड नंबर चार चकोर नैनपुर में छापा मारा है। यहां भी सर्च कार्रवाई चल रही है। तीसरे प्रकरण में टीम ने जल संसाधन विभाग निवाड़ी के टाइम कीपर कैलाश चंद्र मिश्रा के ग्राम दिग्वार खुर्द थाना सिमरा तहसील पृथ्वीपुर स्थित घर एवं जेरोन रोड पावर हाउस के आगे मैन रोड पृथ्वीपुर मैं भी छापा मारा है। यहां भी सर्च कार्रवाई जारी है। जांच में और भी खुलासा होने की उम्‍मीद है। पांचों जगह अब तक मिली संपत्ति का आंकलन टीम द्वारा किया जा रहा है।

आरोपी राजू जायसवाल के यहां से मिली दस लाख से ज्‍यादा नकद राशि

तीनों प्रकरणों में पांचों स्थानों पर की गई छापामार कार्यवाही में सभी आरोपितों के यहां कई एकड़ जमीन, प्लाट, लग्जरी वाहन एवं अन्य सामग्री का पता चला है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू जबलपुर एवं सागर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर की जा रही है। और खुलासे होने की टीम ने संभावना जताई है। कार्रवाई के दौरान घर पर मिले दस्‍तावेज टीम ने जब्‍त कर लिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %