0 0
Read Time:1 Minute, 31 Second

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी मे आमजन के फसे धन को दिलाने के लिए जिले के जनप्रतिनियो को आगे आना चाहिए। कोरोना काल में जिले के हजारो निवेशक खून के ऑसू रो रहे है। साथ ही आर्दश सोसायटी समेत अन्य सोसाइटी मे गरीब जरूरतमंद जिसमे लाॅरी वाले फेरी वाले चाय की थडी चलाने वाले रिक्शा चालक मजदूर व किसान वर्ग के खून की गाड़ी कमाई के पैसे अटके और फसे हुए। और जरूरतमंद निवेशको के जरूरी काम अटक रहे। खूद का धन होते हुए भी पाई पाई के मोहताज और तरस रहे है। बहुत से निवेशक आर्थिक तंगी के हालात देख रहे है तो किसी को अपने सपनो का घर बनाना है तो किसी को अपनी लाड़ली की शादी करवानी है तो कोई अपने युवा बेरोजगार को छोटा-मोटा रोजगार करवाना चाहते है। लेकिन सोसाइटी मे करीब तीन चार साल से स्वयं का धन फसा हुआ है। निवेशको के पसीने की कमाई के पैसे दिलाने के लिए जिले के नेताओ व जनप्रतिनियो को आगे आना चाहिए। ताकी आमजन और परेशान निवेशको को राहत मिल सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %