0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

सीतापुर/मिश्रिख

भ्रष्टाचार में लिप्त थाना मिश्रिख एसआई रोहित दरोगा हुआ अशोक कुमार कांस्टेबल जिन्होंने पीड़ित महिला से मांगे ₹20000 रुपए मोटी रकम ना दे पाने के कारण विपक्षियों की सांठगांठ से पीएम आवास द्वारा बनवाई जा रही आवास की सिलेब ना पड़ सकने में निभा रहे हैं अपनी भूमिका जिससे वर्दी की प्रतिष्ठा पर हो रहा सवालिया निशाना जिससे डीएम वा एस आखिर कब तक होते रहेंगे शर्मशार

 

पीएम आवास की लाभार्थी सुमन देवी पत्नी अनिल कुमार मोहल्ला रत्नूपुर की आवस दो वर्ष पूर्व मिली थी जिसका निर्माण कार्य सिलेब ही पड़ना शेष है जिसे चंद्र प्रकाश पुत्र कन्हैया लाल ने पुलिस की साठ गांठ करके पुलिस द्वारा रुकवा दिया गया जिसके संबंध में थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसकी जांच में आये हुए दरोगा रोहित दुबे जी व अशोक सिपाही के द्वारा 20000रुपये सीलेफ डलवाने हेतु मांगे 5000 रु दे रही थी तब उन्होंने कहा कि 13000रु दे दो लेकिन कहा से लाऊ इतने पैसे पति भी बीमार रहते हैं कहा और यह कहते हुए चले गए की अगर सीलेफ डलवायी तो जेल जाओगे आज लगभग दो वर्ष हो रहे हैं कोई सुधि लेने वाला नहीं है जो दो वर्ष से सरकारी आफिसों के चक्कर काटते काटते तंग आ चुकी है और विपक्षियों से मेरे व मेरे पति को जान माल का खतरा बना हुआ है फिर भी थाना मिश्रिख सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं सरिया मोरंग आदि पड़े पड़े बर्बाद हो रही है पति ही एक सहारा थे जो काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं

पंकज कुमार

नमस्कार भारत न्यूज

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %