0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

 

*जावाल मे डॉ.अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर दूसरे दिन भी दिखा आक्रोश,* *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जल्द दोर्षियो को पकड़ने दिया आश्वावासन,* *कल कई संगठन कर सकते है धरना-प्रर्दशन*
*जावाल ।* हरजी चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की असमाजिक तत्त्व द्वारा शनिवार रात्रि को मूर्ति तोड़े जाने के दूसरे दिन भी लोगो में आक्रोश दिखा। लोगों की दूसरे दिन भी भारी भीड़ नज़र आई। सभी वर्ग के समाज़ बन्धुओं ने घटना स्थल पहुंचकर घटना क़ो शर्मशार बताकर कड़ी निंदा की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.देवेन्द्र शर्मा, डीएसपी मदन सिंह घटना स्थल पहुंचकर जल्द दोर्षियो का राजफाश करने का आश्वासन दिया।

*दूसरे दिन भी चला धरना*
डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की मूर्ति खंडित किए जाने पर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष मुलाराम मेघवाल ने बताया कि अम्बेङकर मूर्ति के हाथ को जिसने खंडित किया है उन्हें जल्दी से जल्दी पकड़ा जाएं। ये हमारी मांग है । और अम्बेङकर सेवा समिति के बैनर तले धरने पर बैठे है। जब तक मांगे पुरी नही होती है तब तक धरना जारी रहेगा।

*कल हो सकता है धरना-प्रर्दशन*
डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की मूर्ति खंडित के करने के मामले में पुलिस जल्द दोर्षियों को नही पकङने पर कई संगठन धरना-प्रर्दशन कर सकते है।

*संगठनों ने सौपा ज्ञापन*
मूर्ति खंडित करने पर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को सोमवार को मेघमानव सेवा समिति, अम्बेड़कर सेवा समिति, अम्बेड़कर शिक्षक संघ , बहुजान मुक्ति मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, एनएसयुआई सिरोही, मेघवाल समाज़ जावाल समेत कई संगठनों ने ज्ञापन सौप कर दोर्षियो को जल्द पकड़ने की मांग की ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %