0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

17 नवम्बर 2021

राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद एवं जैन मित्र मुम्बई के तत्वावधान में आज आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पिण्डवाड़ा ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरस में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया |

अतिथियों द्वारा माँ भारती के समक्ष द्वीप प्रवज्जलन कर अतिथि परिचय एवं स्वागत के पश्चात 650 भैया / बहिनो को स्वेटर वितरित किये गए | इस दौरान जैन मित्र शेलेन्द्र घीया ने अपने उदबोद्धन मे बताया कि खेल के साथ साथ आप सभी पढ़ाई में भी हमेशा श्रेष्ठ रहकर आगे बढ़े , नशा मुक्ति,जीव दया,अपव्यय को रोकना, अहिंसा, महिला सशक्तिकरण बाल संस्कारो की व्यवहारिक जानकारी दी |

इस सात दिवसीय कार्यक्रम के निमित्त राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद ओर जैन मित्र शेलेन्द्र घीया, सुशीला घीया,सुबीर घीया,अंकुर जैन ने आबूरोड तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दान वाव, गणका, चंडेला,गिरवर, निचलागढ़ आबूरोड ओर पिण्डवाड़ा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली, घरट,मोरस, वरली ओर पिण्डवाड़ा के आदर्श विद्या मंदिर में कुल 3185 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण किये गए |इस दौरान वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी, जिला अध्यक्ष धर्माराम गरासिया, विभाग संगठन मंत्री नवल राम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली, घरट , वरली मोरस, निचलागढ़, दान वाव, गणका, चन्देला, गिरवर, के प्रधानाचार्य जुहार मल गर्ग , प्रकाश चंद्र गर्ग , बाबूलाल , बाबू लाल मीणा,रमेश परमार, अंजना, मंजुलता, आशा, बाबूलाल प्रजापत, एवं सुरेश जी गर्ग , ईश्वर सिंह , बाबू भाई गरासिया, डॉ संजीव झा, जगदीश रावल, रमेश सिंह, भँवर लाल गरासिया,लक्ष सिंह, चंदन रावल , प्रभु राम गरासिया, अणदाराम, जगदीश रावल, सांकलाराम गरासिया, नवाब मीणा, वनवासी कल्याण परिषद के आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सेन ,गंगा सिंह, किशोर रावल लादूराम गरासिया, हरिओम दत्त उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सेन ने किया |

जैन मित्र शेलेन्द्र घीया, ओर अंकुर जैन, सुबीर घीया द्वारा हर वर्ष विद्यालयों में स्वेटर, खेल सामग्री ओर छात्रों हेतु फर्नीचर की व्यवस्था की जाती है | अभी तक इनके द्वारा कई राज्यो में 95 हजार स्वेटर वितरित किये जा चुके है |

18 नवम्बर से उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम रहेगा |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %