0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

कछौना (हरदोई) : विकासखंड कछौना के न्याय पंचायत लोन्हारा व गौसगंज के ग्राम सचिवालय में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के क्षमता संवर्धन हेतु जूम ऐप के माध्यम से एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, सचिव व ग्राम सदस्यों ने प्रतिभाग किया। किसी भी जनतंत्र को जीवित रखने के लिए व सही रूप देने में स्थाई सरकार का महत्वपूर्ण योगदान है। जनता की भागीदारी से गांव की सरकार का गठन होकर सर्वांगीण विकास होता है। जिससे ग्राम सभा के नागरिकों को सड़क, पेयजल, साफ सफ़ाई, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा आदि सुविधाएं मुहैया हो सके। ग्राम सभा की खुली बैठक में गांव के बेहतरी के लिए कार्य योजना तैयार होकर गांव का सर्वांगीण विकास हो सके। जिसके लिए ग्राम पंचायत की छः समितियां नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति, जल प्रबंधन समिति मिलकर गांव का सर्वांगीण विकास करती है। गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने में योगदान करती हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान एडीओ पंचायत कौशल किशोर, ग्राम प्रधान गण मोहम्मद नसीम, महेंद्र पाल सिंह, सुशीला देवी, आशीष कुमार, राजेश कुमार, आलोक कुमार उर्फ विपिन कुमार, पुष्पा वर्मा, अनूप कुमार, राधा सिंह, रुखसाना, छविनाथ, डॉ० मुख्तार, असद सहित सोनी सिंह, महेश कुमार, ओमप्रकाश, सुधीर कुमार, नरेश कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ पंकज कुमार की खास रिपोर्ट

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %