0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

सीतापुर
पंकज कुमार(उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ)

कमलापुर। शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के 22 वें बलिदान दिवस पर शनिवार को विभिन्न संगठनों ने उनकी स्मारक पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ये कार्यक्रम उनके पैतृक गांव रूढ़ा में आयोजित हुए।

कारगिल युद्ध के नायक अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय की 22 वी पुण्यतिथि पर गोरखा रेजिमेंट के सुबेदार राजकुमार तंग की अगुवाई मे सेना की बटालियन ने रूठा पहुचकर पहले शहीद की प्रतिमा को सलामी दी बाद मे सेना की धुन पर पुष्प चक्र चढा कर श्रद्धांजलि अर्पित की इससे पहले छात्रा आरूषी तिवारी ने जवानो का तिलक लगाया और आरती उतारकर स्वागत किया फिर अंगवस्त्र भेजकर उन्हे सम्मानित किया इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीतापुर कमांडर पी डी गिरी ने शहीद पार्क मे पीपल का पौधा लगाया इस मौके पर कैप्टन के चाचा कौशल किशोर पाण्डेय भाई अमित पाण्डेय आर सी द्विवेदी राममूर्ति रामचंद्र सिंह मंगल सिंह कंचन पाण्डेय प्रभात जयसवाल आदि लोग ने उनके स्मारक पर फूल मालाएं चढ़ाई और उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वही क्षेत्र की समाजिक संस्था नई पहल फाउंडेशन की ओर से शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के 22 वें बलिदान दिवस पर उनके पैतृक गांव रूढ़ा में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद मनोज के चाचा कौशल किशोर ने की। इस दौरान कारगिल युद्ध में अपने पराक्रम और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने वाले गोरखा राइफल्स के पराक्रमी योद्धा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार पांडेय की प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन कर उन्हें नमन किया गया। फाउंडेशन की चैयरमैन माण्डवी मिश्रा ने बताया कि कैप्टन मनोज पांडेय ने कारगिल युद्ध में देश के हित में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इस अमर शहीद पर देश को हमेशा फक्र रहेगा। इनकी वीरता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर आरुषि, निर्मला मिश्रा, अंशिका शुक्ला, काजल, उमा, खुशबू, साधना, अंजलि, रचित आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %