
पिण्डवाड़ा/सिरोही
पिण्डवाड़ा में आज भाजपा मण्डल द्वारा स्थानीय भाजपा नगर मंत्री प्रदीप भाण्ड एवं वार्ड पार्षद बिन्दिया देवी भाण्ड के निवास स्थान पर मण्डल अध्यक्ष महावीर यति की अध्यक्षता में “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री जी के मन की बात को भाजपा मण्डल पिण्डवाड़ा के सभी कार्यकर्ताओ ने ध्यान को एकाग्र कर सुना ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का 90 वा एपीसोड सुनते हुये कार्यक्रम रखा गया, जिसमे मण्डल अध्यक्ष महावीर यति, महामंत्री तिलोक प्रजापत, कमलेश राजपुरोहित, एस सी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रमेश गवारीया,मंत्री प्रदीप भाण्ड, पार्षद बिन्दीया भांड, पुनीत मेवाडा, रमेश सोनी, बुथ अध्यक्ष विक्रम पुरोहित, दिनेश भांड,आदी कार्यकर्तागण एवं अनैक मोहल्ले वासी के साथ मिल कर “मन की बात” मे मोदीजी की बाते सूनी व मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व मे महीने के अंतिम रविवार को पदाधिकारी व बुथ अध्यक्ष व भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ मन की बात कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।

✍? भूपेन्द्र परमार
नमस्कार भारत न्यूज पिण्डवाड़ा सिरोही