
सिरोही पिण्डवाड़ा –
भारतीय जनता पार्टी मंडल पिण्डवाडा के द्वारा 25 जून को गोगाजी मन्दिर सरोवर तट पर काला दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महावीर यति एवं जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप मे मुख्य वक्ता प्रतापराम कुण्डारा के सानिध्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के संयोजक माधुराम प्रजापत, सहसंयोजक कमलेश गर्ग ने मुख्य वक्ता प्रतापराम कुण्डारा जो आपातकाल के समय कार्यकर्ताओं के साथ मे काम किया था उनका शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया व वक्ता ने बताया गया की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा 25 जून के दिन देश पर आपातकाल लगाकर कांग्रेस के कार्यकाल में खूब भ्रष्टाचार किया एवं कई देश के नेताओं को जेलों में ठूंस दिया गया । इस तरह से कांग्रेस ने घोर अपराध किया था जिसका लोगों ने खूब विरोध किया और लोकतंत्र की हत्या की थी इसलिए भारतीय जनता पार्टी उसको काला दिवस के रूप में मना रही है । मण्डल अध्यक्ष महावीर यति ने कहा कि 25 जून 1975 को दिल्ली मे विराट रैली मे जय प्रकाश नारायण ने पुलिस और सेना के जवानो से आग्रह किया कि शासको के असंवैधानिक आदेश नही माने तब जेपी को गिरफ्तार कर लिया गया ऐसा कानून था जिसके तहत गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट मे पेश करने और जमानत का अधिकार नही था आपातकाल के समय जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जेलों में बंद किया गया एवं उनके साथ अमानवीय अत्याचार किया गया, इसके कारण अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को कई महीनों तक भूमिगत रह कर देश के लिए आंदोलन जारी रखा था ।
महावीर यति के नेतृत्व मे गोगाजी मन्दिर से डा.हेडगेवार चौक तक मौन रैली निकाली इस कार्यक्रम मे महामंत्री रमेश चौहान,तिलोक प्रजापत महामंत्री, कमलेश राजपुरोहित, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लीलाराम प्रजापत , पुर्व मंडल अध्यक्ष अशोक रावल, उपाध्यक्ष रणछोड रावल, देवेन्द्र घांची, प्रभारी कल्पेश सोनी, मंत्री प्रदीप भांड, शंकर घांची,पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष भंवर पटेल, एस सी मोर्चा अध्यक्ष रमेश गवारीया, युवा मोर्चा शक्तिपालसिह, सुशील प्रजापत, दिनेश प्रजापत, पुनीत मेवाडा, सुसील प्रजापत, विजय गुजर, शकंर मीणा, चेलाराम मेघवाल, भूपेन्द्रसिंह, रमेश सोनी, शक्तिसिह,एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भूपेन्द्र परमार
नमस्कार भारत न्यूज पिण्डवाड़ा सिरोही