0 0
Read Time:6 Minute, 3 Second

राजस्थान
सिरोही पिण्डवाड़ा –
पिण्डवाड़ा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष काशीराम रावल ने रेल महाप्रबंधक उ प रे श्री मान विजय कुमार शर्मा जयपुर को ज्ञापन पत्र द्वारा रणकपुर एक्सप्रेस व सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय मे फेरबदल करने की मांग की।
पत्रांक संख्या : पि वि से स 2022 / 040 पिंड़वाडा दिनाँक 05 जून 2022 को भेजकर
विषय:- आई आर सी टी सी आँल इन्डिया जोनल मीटिंग 10 जून 2022 पुरी (उडीसा) में प्रस्ताव शामिल करने के लिये मांग की एवं पत्र मे बताया है की राणकपुर एक्सप्रेस का दादर सें एवं सुर्यनगरी एक्सप्रेस का ब्रान्दा टर्मिनल सें रवानगी का समय बदलाव कर दिये जाने सें आबुरोड़ , पिंड़वाड़़ा, जँवाई बाँध, फालना, रानी , सोमेश्वर, मारवाड़ जं पर यह दोनों ट्रेने मध्य रात्री में पहुँच रही हैं इस कारण इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को मध्य रात्री में इन स्टेशनो सें आस पास के शहरों, कस्बों और गाँवों के लिये रात्री में साधन, बसें नहीं मिलती हैं ओर टेक्सी वालेंं ओटो रिक्से वाले मनमाने किराया वसूलते हैं अथवा रात्री में साधन नहीं मिलने पर रात स्टेशनो पर गुजारनी पड़ती हैं। साधन सम्पन्न यात्रियों की बात दूसरी हैं लेकिन आम यात्री गरीब जनता खूब परेशान हैं ।
अतः आप सभी अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों सें नम्र निवेदन हैं की दादर – बिकानेर राणकपुर ट्रेन संख्या 14708 का दादर सें 12.25 PM की जगह प्रस्थान समय 15.00 PM किया जाना चाहिए। इसी तरह सुर्यनगरी एक्सप्रेस ब्रान्दा टर्मिनल ट्रेन संख्या 12480 का प्रस्थान समय ब्रान्दा टर्मिनल सें दूपहर 13.25 PM की जगह सायः 17.00 PM के बाद किया जाना चाहिए। इसके लिये इन दोनों ही प्रमुख रेल गाडिय़ों के यात्रियों के आरक्षण टिकट , जनरल सीटींंग टिकटो के बनाये जाने वाले और उतरने वाले साख्यिकी आँकड़ो सें गहराई सें जाँच ओर अध्ययन किया जाना चाहिए।
अगर इनके किसी तकनीकी द्ष्टि सें प्रस्थान समय में बदलाव किया जाना संभव नहीं हो सके तो महाराष्ट्र मुम्बई, गुजरात के वापी, बलसाड, सुरत , वडोदरा में बसें सेंंवारत ,नौकरी पेशा सिरोही, जिले के आबुरोड़ , पिंड़वाड़़ा, पाली जिले के जँवाईबाध, गोड़वाड़ क्षैत्र के फालना, रानी , सोमेश्वर मारवाड़ जं के प्रवासियों की सुविधा और भावना की क्रद करते हुऐ भारी यात्रीभार के सांंख्यिकीक आँकड़ो पर एक नजर रखते हुऐ मुम्बई सें जोधपुर के लिए ” गोंडवाड़- मारवाड़ एक्सप्रेस” के नाम सें एक नियमित रेलगाडी़ का प्रस्ताव स्वीकृत कर सभी मारवाड़ के प्रवासियों को अनुग्रहित करावें। इससें भविष्य में निश्चय ही वेटिंग लिस्ट सें राहत के साथ बहुत अच्छा यात्री भार और रेल राजस्व मिलेगा।
इस नई ” गोड़वाड़ मारवाड़ एक्सप्रेस” का मुम्बई के ब्रान्दा टर्मिनल सें प्रस्थान समय सायः 5 बजे के बाद होना चाहिए।
जों वापी, बलसाड, नवसारी, सुरत, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा,नडियाद, आनंद, अहमदाबाद, साबरमती, कलोल ,मेहसाणा, पालनपुर, आबुरोड़ , स्वरूप गंज ,पिंड़वाड़़ा, नाना, जँवाई बाध , फालना, रानी, सोमेश्वर, मारवाड़ जं , पाली, और लुनी का ठहराव लेते हुऐ 935 किलोमीटर की दूरी तय कर दिन में 11 बजे के आस पास जोधपुर पर पँहुच जाय।इसी तरह 6 घंटे ठहरने के बाद करीब दूपहर 17.00 PM के बाद उपरोक्त ठहराव लेते हुऐ मुम्बई के लिये प्रस्थान कर जाय। यह प्रस्थान संचालन समय यात्रियों की जन भावना और सुविधा के अनुरूप बिल्कुल उपयुक्त हैं इससें आम यात्रियों सें बहुत अच्छा रेसपोन्स के पर्याप्त यात्री भार और रेल राजस्व मिलेगा। कृपया इस नई ट्रेन ” गोंडवाड़ – मारवाड़ एक्सप्रेस” का मुम्बई- जोधपुर के मध्य संचालन को स्वीकृति प्रदान करावें। काशीराम रावल (अध्यक्ष ) पिण्डवाड़ा विकास सेवा समिति
{ Ex Member, DRUCC Ajmer }
एवं सचिव थान सिंह राठौड
पिंड़वाड़़ा विकास सेंवा समिति
पंजिकृत संस्था : 34/ सिरोही/ 2016-17
समिति के अध्यक्ष काशीराम रावल ने बताया की आमजन के हित की मांगो के लिए जनहित के सेवा कार्य मे हमेशा पिण्डवाड़ा विकास सेवा समिति सदैव तत्पर है ।

नमस्कार भारत न्यूज पिण्डवाड़ा सिरोही

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %