0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

रिपोर्टर-लेहरचंद पुरोहित दांतराई

दांतराई। उपखंड के भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत डॉ एसएस भाटी पहले सिजेरियन ऑपरेशन हो रखी गर्भवती महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत पहुंचा रहे हैं ऐसा ही एक वाकया हुआ जब बेगम मदीना बानो पत्नी जनाब गाजी खां निवासी मारोल (रेवदर) का पूर्व में आबूरोड के एक निजी अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी जिसका जिसका कारण वहां के डॉक्टरों ने गर्भवती महिला की पेल्विक हड्डियों का गैप कम बताया इस बार नार्मल डिलीवरी की चाह में परिजन रेवदर पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने ट्रीटमेंट चालू कर कुछ ही समय में नार्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा सुरक्षित देखकर गाजी खां ने डॉ एस भाटी का आभार व्यक्त किया, इसी तरह श्रीमती दरिया देवी पत्नी श्री किशोर कुमार माजीराणा निवासी चांदूर (जालोर) के हिमोग्लोबिन की मात्रा सिर्फ 5 ग्राम थी ऐसे हाई रिस्क डिलीवरी केस को भी डॉक्टर एस एस भाटी ने बिना ब्लड लॉस के करवाकर परिजनों को राहत पहुंचाई डॉक्टर एस एस भाटी की कुशलता और अनुभव की बदौलत मरीजों को अपने क्षेत्र में ही उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %