0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

संवाददाता महेन्द्र सिंह परमार नागाणी

नागाणी। स्वास्थ्य विभाग रेवदर एवं जतन संस्थान के मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉरमेशन एंड इक्विटी के संयुक में जतन संस्था की ब्लॉक कोर्डिनेटर सुनीता बैरवा ने इधर ब्लॉक के बीसीएमओ रितेश सांखला के साथ बैठक की एवम जतन संस्था द्वारा किए जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम को साझा किया और रेवदर ब्लॉक में टीकाकरण कार्य करने हेतु अनुमति एवं अपेक्षित सहयोग हेतु चर्चा की उन्होंने रेवदर ब्लॉक में जिन क्षेत्रों में टीकाकरण नहीं हो पाया उन क्षेत्रों में कार्य करने हेतु सूची एवं आदेश पत्र भी जारी किया जिस से रेवदर ब्लॉक में कार्य कर रहे स्वयंसेवकों स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ इसी क्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता बैरवा द्वारा क्षेत्रवार स्वयंसेवकों का चयन किया एवं फील्ड में कार्य की शुरुआत की जिसमें ड्यू लिस्ट के अनुसार घर-घर संपर्क कर समुदाय को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण शिविरों का आयोजन कर उन्हे टीके से लाभान्वित किया,उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए कड़ी मेहनत अथक प्रयासों से एवम स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस विभाग से एलएचवी, ANM, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व शिक्षक गणों एवम् जागरूक किया गया व शिविरों का आयोजन कर से 20 अप्रैल से अब तक 726 महिला पुरुष व बच्चों को टिके से लाभान्वित किया।
उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए पीएससी मंडार के एमओआईसी डॉक्टर दीपक मेघवाल ने पूर्ण सहयोग किया समय समय पर उनके सुझावों के अनुसार कार्य करने में सफलता मिली थार पब्लिक स्कूल पीथापुरा मे जतन संस्था द्वारा आयोजित शिविर के माध्यम से एएनएम सावित्री जी ने प्रधानाध्यापक किशनराम जी के सहयोग से विद्यार्थियों के फर्स्ट डोज लगाया गया।
एवम इस सफलता को पूर्ण करने वाले स्वयं सेवक आरिफ मोहम्मद,पारस मेघवाल,फरहीन मेहर,किरण अरशद मेहर,अरविंद, देवाराम, आफताब,दानिश, आसिफ मोहम्मद आदि।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %