0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

संवाददाता महेन्द्र सिंह परमार नागाणी

नागाणी। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिगार ने अतिरिकत जिला कलक्टर एवं मुख्य जिला शिछा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले में पीडी मद अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों प्रबोधको एवं पैराटीचर्स के बकाया वेतन व मानदेय के तत्काल भुगतान करवाने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पंचायत मद अंतर्गत मासिक भुगतान समय पर नहीं होने से कार्मिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कई कार्मिकों की ऋण भी लिए हुए हैं, जिनको वेतन विलंब होने से मासिक किस्त का समय पर भुगतान नहीं होने से, उन्हें अतिरिक्त ब्याज के रूप में अतिरिक्त राशि बैंक को चुकानी पड़ती है। इस कारण उन पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है ।उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पिंडवाड़ा ब्लॉक में तो पैराटीचसॅ के मार्च एवं अप्रैल 2 माह का मानदेय भी आज तक भुगतान नहीं हुआ है जो कि अत्यंत खेद जनक स्थिति है । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस मद में बजट जारी किया जा चुका है फिर भी अधिकारियों की शिथिलता के कारण कार्मिक समय पर वेतन से वंचित हो रहे हैं।अतः उनकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने जिला कोषाधिकारी से भी बजट तत्काल स्थानांतरित करने के संबंध में बातचीत की। ज्ञापन के दौरान कई कार्मिक साथ में मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %