0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second


सुरेश जुगनू कालन्द्री
सिरोही।
कल मैंने सिरोही की स्थापना का शीशा जी मंदिर बताया था आज इतनी भव्य शोभा* यात्रा निकली, प्रशासन पुलिसकर्मी नगर परिषद के अध्यक्ष विधायक संयमजी लोढ़ा उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंघी जिला कलेक्टर तहसीलदार एसपी तथा अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी इस जुलूस में पैदल चलते हुए दिखाई दिए शोभा यात्रा का समापन सिरोही के अरविंद पैवेलियन पर किया गया। नगर में हर चौराहे पर गली के नुक्कड़ पर ठंडे पानी , ठंडे पे का जनता ने बड़े ही उत्साह से व्यवस्था की महारैली में सबसे आकर्षक महिलाएं लाल चुनरिया र्और अपने मस्तक पर कलश लेकर एक ही साथ चल रही थी रैली में रबारी जाति द्वारा उटौ को सजा कर तथा गरसिया जाति अपने पारंपरिक वेशभूषा में डांस करते हुए तथा गेर डांस का भी आयोजन बड़े सुंदर ढंग से किया गया। प्रशासन द्वारा 3 दिन का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी शुरुआत कल से शुरू कि आज शाम को कार्यक्रम होंगे तथा कल कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %