0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

रिपोर्टर-लेहरचंद पुरोहित दांतराई

दांतराई। गर्मी बढ़ने की वजह से जमीन के गर्भ में रहने वाले कई सारे जहरीले जीव जन्तु जमीन से बाहर आ रहे है ऐसे में बीती रात 5 ऐसे मरीज आए जिन्हे बिच्छू ने काटा सभी का डॉक्टर एस एस भाटी ने सफल इलाज किया साथ ही 2 सर्पदंश मरीज श्री कल्याण सिंह पुत्र श्री भुर सिंह राजपूत निवासी काकेंद्रा (सिरोही) को खेत पर जहरीले सांप ने डस लिया दिन भर स्थानीय भोपाजी से इलाज करवाया पर फर्क नहीं पड़ा मरीज को बेहोश होता देख भोपाजी ने डॉक्टर को बताने की सलाह दी अर्धमुर्षित अवस्था में परिजन रेवदर के भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी के पास पहुंचे जहा डॉक्टर एस एस भाटी ने ताबड़तोड़ इलाज शुरू कर एंटी स्नेक वैक्सीन लगा कर मरीज की जान बचाई, इसी तरह एक 10 साल के बच्चे श्री विजय कुमार पुत्र श्री मानाराम चौधरी निवासी इदरला (रेवदर) को भी सुबह 10 बजे उनके घर में एक जहरीले सांप ने काटा पूरे दिन स्थानीय भोपाजी से इलाज करवाया पर फर्क नहीं पड़ा अंततः सुजन बढ़ती देख भोपाजी ने मरीज को डॉक्टर को दिखाने का कहा परिजन रात में रेवदर पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले और इलाज शुरू करवाया डॉक्टर एस एस भाटी के ट्रीटमेंट की बदौलत सुबह तक सूजन भी उतर गई और सांप के जहर का असर भी खत्म हुआ, परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %