भारत में कहा जाता है कि शादी 7 जन्मों का बंधन है और कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो आदमी जिंदगी में 1 ही बार शादी करता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, ब्राजील में एक ऐसा लड़का है, जिसकी 1 या दो नहीं, बल्कि 9 पत्नियां हैं और सभी एक साथ रहती हैं।
हर पत्नी से बच्चे की इच्छा
रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़के का नाम आर्थर ओ उर्सो है। कुछ समय पहले इसके चर्चे मीडिया में तब शुरू हुए जब इसने 9वीं शादी की थी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि लड़का अभी 2 और शादियां करना चाहता है। वह कहता है कि वह 11 शादी करके सभी पत्नी से बच्चे पैदा करना चाहता है।
इसलिए करना चाहता है 2 और शादी
रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्थर 2 और लड़कियों से शादी इसलिए करना चाहता है, क्योंकि उसका अभी की 9 पत्नियों में से एक से विवाद चल रहा है और दोनों एक-दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं। उसका जिस पत्नी से विवाद चल रहा है उसका नाम अगाथा है।
आर्थर ने बताया कि अगाथा से तलाक की वजह उसका मेरे ऊपर अपना पूरा हक जताना है। मेरी 9 पत्नियां हैं ऐसे में संभव नहीं है कि मैं किसी एक का होकर रहूं। मेरे लिए सब बराबर हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मैं तलाक को लेकर बहुत दुखी हूं, उसका कारण समझ से परे है।
पेशे से मॉडल है लड़का
आर्थर पेशे से मॉडल हैं और मॉडलिंग करके महीने के कम से कम 55 लाख रुपये कमाता है। आर्थर कहते हैं कि अगाथा से तलाक के बाद वह 2 और शादी करेंगे। वह 10 पत्नियों के साथ रहना चाहते हैं, अभी आर्थर की एक पत्नी से 1 बेटी ही है।