0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

आरआई व पटवारी पहुंचे मौके पर

मनोरा। मनोरा के एक कर्षि कुएं में शनिवार दोपहर को एका एक आग लगने से करीब तीन बिगा में खड़ी गेँहू की फसल जल कर खाक हो गई। जैसे ही आग लगने का पता लगते ही आस पास में काम करने वालो लोगों ने बड़ी मस्कत के बाद आग को बुझाया ने सफलता हाथ लगी। कर्षि कुएं में गेँहू की खड़ी फसल में आग लगने की सूचना मिलने पर आरआई कैलाश गर्ग व पटवारी भवरलाल ने मौके पर पहुंच कर जली फसल का मुल्यांकन कर रिपोट बनाई।

इस दौरान आसपास के लोगो ने ततपरता दिखाते हुए लगी आग पर काबू पा लिया। वरना आगे पूरी फसल को अपनी स्पेट में ले लेती। इस दौरान गनीमत यह रही कि हाव नहीं होने होने से आग पर जल्द आग पर काबू पा लिया। पटवारी भवलाल ने बताया कि कृषक डाया लाल होबाजी ने रिपोट दे कर बताया कि खेत में विधुत लाईन में शॉट सर्किट से गेँहू की फसल में आग लगी। इस पर मौका निरक्षण कर रिपोट बना दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %