0 0
Read Time:4 Minute, 7 Second

India Corona Update: देश में कोरोना वायरस का एक बार फिर विस्फोट हुआ है। कोविड 19 के नए मामले तीन लाख के स्तर को पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,17,532 नए मामले दर्ज किए गए। बुधवार को 2.82 लाख सामने आए थे। संक्रमण दर भी 16 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के केस 9 हजार के पार हो गए हैं।

ओमिक्रोन के 9287 केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे में 491 मरीजों की मृत्यु हुई। अब तक 4,87,693 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। इधर ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 9287 हो गए हैं। इसमें बुधवार की तुलना में 3.63% की वृद्धि हुई है। फिलहाल देश में 19,24,051 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस 5.03% और रिकवरी रेट 93.69 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में बुधवार को 43,697 नए केस मिले। यह मंगलवार के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक है।

दिल्ली में 35 की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 13,785 नए मामले सामने आए। वह 35 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण की दर 23.86 प्रतिशत दर्ज की गई। राजधानी में मंगलवार को 11,684 केस सामने आए थे, जबकि 38 की मौत हो गई। फिलहाल दिल्ली में कोविड 19 के 2734 मरीज अस्पताल में हैं। जिसमें 908 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

राजस्थान में वैक्सीन की रिकॉर्ड रफ्तार

राजस्थान के आठ जिलों में टीकाकरण अभियान शत प्रतिशत हो चुका है। 14 जिलों में 90 से 99% वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि जल्द 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, आठ जिलों में 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है।

हरियाणा में 8847 नए केस

हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस के 8847 मामले सामने आए। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,73,337 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण से उबरने की दर 92.04 प्रतिशत है। अब तक 8,73,337 लोग रिकवर हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश में 5 मरीजों की मौत

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना के 7597 नए मरीज मिले। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 13 जनवरी को 3 संक्रमितों की मृत्यु हुई थी। बुधवार को इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और बड़वानी में एक-एक मरीज की मौत हुई। 1 से 19 जनवरी के बीच कुल 19 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में 29 मजदूर संक्रमित

कर्नाटक के कोडागू जिले में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के 29 मजदूरों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। साइट को सील कर दिया गया है। वहां काम करने वाले सभी 150 मजदूरों की जांच कराई गई है। इनमें से अभी कई की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %