किसानों का हल्ला बोल 11 को जिला मुख्यालय पर

 

जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन कीया नागाणी में

 

नागाणी// भारतीय किसान संघ के बैनर तले हर गांव में जन जागरण का आयोजन किया जारा है पूर्व तहसील अध्यक्ष और ज़िला प्रचारक मन्त्री जीवाराम घाची ने बताया है की भारतीय किसान संघ 11 तारीख को ज़िला मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम का जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायगा इस लिए किसान संघ 1 तारीख से 10 तारीख तक हर गांव में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और किसानों की जो सरकार से मांगे है केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से वो किसानों को अवगत कराते है जीवाराम घाची ने बताया है की सिरोही जिले में माहीं डेम का पानी ज़िले में आना चाहिए बिज़ली बील माफ़ हो किसानों की फ़सल उचित मूल्य मे जानी चाहिए और विभिन्न मांगे है इस लिए रविवार को नागाणी के लील भारती महाराज मंडी में किसानों की जन जागरण कार्य क्रम में का आयोजन किया और किसानों की हित की बात की और 11 तारीख को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में आना को आमंत्रित किया इस मौके पर तहसील सदस्य भलाराम चौधरी ग्राम ईकाई अध्यक्ष मालाराम प्रजापत लाख सिंह परमार भगवंत सिंह देवड़ा रगाराम घाची कान्तिलाल लुहार प्रकाश कुमार डासु भाई केराराम फकाराम उनाराम विनोद कुमार छीपा शैतान सिंह परमार आदी मौजूद थे