0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

औरैया । लॉक डाउन के दौरान पुलिस व प्रशासन के नित नये-नये चेहरे देखने को मिल रहे है,जिसे देखकर हर देशवासी को न केवल प्रेरणा मिलती है बल्कि अपने देश के प्रशासन के प्रति सम्मान और गौरव से देशवासियों का सीना चौड़ा हो जाता है।आज ऐसी ही एक मिशाल औरैया जिला के एएसपी कमलेश दीक्षित ने पेश की।लॉक डाउन के दौरान प्रशासन के द्वारा प्राइवेट दो पहिया व चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है लेकिन आम जनमानस द्वारा प्रायः नियमों का पालन नही किया जा रहा है,लोगों को जागरुक करने के लिए आज सुबह ए एसपी ने नई सोच विकसित की और उन्होंने स्वयं अपने वाहन का त्याग करके साइकिल की सवारी कर शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया,और लोगों से अपील की कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही प्रशासन से अनुमति लेकर अपने कार्य करें एवं अपने घरों पर ही रहें और सुरक्षित रहें।अपने एएसपी का यह अवतार देखकर उनके सहकर्मियों में उनका सम्मान और भी बढ़ गया।
आपको याद दिला दे कि ये वही एएसपी कमलेश दीक्षित है जिन्होंने पिछले दिनों सफाईकर्मीयों के अपमान किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया था और संबंधित लोगों की फटकार भी लगाई थी।एएसपी जी का एक वार फिर से यह नया अवतार देखकर वाह!साहब वाह! कहने को दिल कर रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %