0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

 

0 डीएम ने गोद ली 20 छात्राओं को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सामग्री वितरित की

कोंच(जालौन)। नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने वहां पढ़ने वाली बालिकाओं को पाठ्य पुस्तकों व कॉपी के अलावा स्वेटर,ड्रेस, सेनेटाइजर सहित खाने पीने का सामान बांटा। इस दौरान डीएम व एसपी ने बालिकाओं के साथ भोजन कर विद्यालय में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता जाँची। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डीएम ने बालिकाओं को अपना मोबाइल नंबर नोट कराते हुए बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ने और आगे चलकर आत्मनिर्भरता के साथ एक नया मुकाम हासिल करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान डीएम ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विद्यालय की वॉर्डन वंदना वर्मा को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल, एसडीएम अशोक कुमार, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार राजेश विश्कर्मा, नायब संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक इमरान खान आदि उपस्थित रहे।

फोटो परिचय—-
छात्राओं को पुस्तकें वितरित करते डीएम, एसपी।

मंडल ब्यूरो बीरेंद्र सिंह सेंगर।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %