गोयली। कस्बें में गुटखा व तंबाकु होलसेल व्यापारी पर प्रशासन द्वारा कि कारवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोयली निवासी गुटखा, तंबाकु व सिगरेट आदि किराणा व्यापारी मकेश मोदी पिछले कई वर्षो से गांव तथा आस-पास के क्षैत्रो में अपने सामान को रिटेलरो बेचता आ रहा है। साथ ही लोगो कि शिकायत पर शनिवार सुबह जिला रसद अधिकारी जितेश मालवीय पुलिस जाब्ते के साथ कारवाई कि जिसमें व्यापारी के स्वयं के प्रतिष्ठान समेत 6 गोदामो पर जाकर कारवाई कि कारवाई में गोदामों में सिगरेट 261 पैकेट के साथ कई गुटखा व जर्दा सामग्री जब्त कि गई। वही रसद अधिकारी द्वारा कारवाई पूरी होने के बाद उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार व तहसीलदार प्रवीण रत्नू को मौके पर बुलाकर सभी गोदामों को सीज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी द्वारा पहले से सूचना मिलते ही कई तंबाकू निर्मित सामग्री को गायब किया है।