0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

*प्रेस नोट*
27.12.2020

कैलाश सुथार की खास रिपोर्ट

चोहटन :- स्किल इंडिया में सहभागी नरसी ग्रुप की और से रविवार को चोहटन में कारपेंटरी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया विश्वकर्मा सुथार समाज में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि – श्री सचिव राणाराम कुलरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ शिविर में 200 लोगों ने कारोना महामारी गाईडलाईन का पालन करते हुऐ भाग ले रहे हैं प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा उद्घाटन समारोह में नरसी ग्रुप स्किल इंडिया हेड अनिल माथूर एवंम् प्रियंका भाटिया ने कहा कि देश को सुदृढ करना होगा यह स्किल इंडिया कार्यक्रम से ही संभव हो सकता है अनिल माथूर ने कहा कि देश में कारपेटरी शिल्प को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम में सहभागी बने नरसी ग्रुप के सीएमडी नरसी कुलरिया सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल भारत कुशल भारत सपने को जमीन पर साकार कर रहे हैं वर्ष 2017 से इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागी निभा रहे हैं युवाओं के आयकोन नरसी कुलरिया देश के युवाओं को स्किल से जोड़ कर अपने ग्रुप के माध्यम से कारपेंटरी हुनर को आगे बढ़ाते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे है राजस्थान कार्यक्रम प्रभारी बलवंत एच सुथार चौरा ने बताया कि कारपेंटरी शिल्प को बढ़ावा देने के लिए स्किल इंडिया को गांव गांव ढ़ाणि ढ़ाणी तक पहुचाने का काम नरसी ग्रुप कर रहा है इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामाराम सीलूण केसा राम,उमेदाराम,निम्बाराम,ओमप्रकाश,प्रविण कुमार मौजूद रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %