भारत सरकार, गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, न तो प्लेन चलेंगी और न ही मेट्रो या बस. कृषि से जुड़े कामों को छूट दी गई है. इसके साथ ही हॉटस्पॉट वाले एरिया में सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.
_कृषि से जुड़े कामों में छूट का ऐलान कृषि मसीनरी, और औजार रिपेरिंग की दुकानों को छूट_
_ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधियों को इजाजत_
_बिजली मैकेनिक, प्लंबर, कॉरपेंटर को भी मिली छूट_
*इन सेवाओं पर मिलेगी छूट*
👉🏻बैंक शाखाएं और एटीएम, बैंकिंग संचालन के लिए आईटी विक्रेता, बैंकिंग संवाददाता और नकदी प्रबंधन एजेंसियां काम करती रहेंगी।
👉🏻अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसिरी, मेडिकल स्टोर और मेडिकल लैब खुले रहेंगे।
👉🏻पैथोलॉजी लैब, दवाई से जुड़ी कंपनियां खुली रहेंगी।
👉🏻पोस्ट ऑफिस, एलपीजी और पेट्रोल-डीजल सप्लाइ जारी रहेंगी।
👉🏻मेडिकल इमर्जेंसी और विशेष मंजूरी पर दूसरे राज्य और दूसरे जिले में जाने की इजाजत होगी।
👉🏻खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी।
👉🏻किसानों और कृषि मजदूरों को खेती से जुड़े काम करने की छूट रहेगी।
👉🏻कृषि उपकरण और उनके मरम्मत की दुकानें खुली रहेंगी।
👉🏻खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी।
👉🏻कटाई से जुड़ी मशीनों के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की छूट रहेगी।
👉🏻मनरेगा कार्यों को सामाजिक दूरी और चेहरे पर मास्क के साथ अनुमति दी गई है।
👉🏻इमर्जेंसी में चार पहिया और दुपहिया वाहनों को छूट दी गई है।
*इन सेवाओं पर जारी रहेगी पाबंदी*
👉🏻मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। घर में बना मास्क, दुपट्टा या गमछा भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
👉🏻शादी समारोह और धार्मिक स्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
👉🏻थूकने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
👉🏻सभी शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थान आदि बंद रहेंगे।
👉🏻सभी टैक्सी (ऑटो, साइकिल और रिक्शा सहित) सेवाएं बंद रहेंगी।
👉🏻सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर और बार आदि बंद रहेंगे।
👉🏻सभी धार्मिक स्थानों पर सार्वजनिक भीड़ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
👉🏻अंतिम संस्कार के मामले में 20 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
👉🏻राजनीतिक और खेल आयोजनों पर रोक जारी रहेगी।
👉🏻राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई सफर पर पूरी तरह रोक जारी रहेगी।
👉🏻बस समेत सभी सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।
👉🏻एक जिले से दूसरे जिले और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोक रहेगी।
👉🏻चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा केवल एक ही व्यक्ति रहेगा।
👉🏻दुपहिया वाहनों पर केवल ड्राइवर ही जा सकेगा। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगेगा।
👉🏻सभी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संटेर और ट्रेनिंग सेंटर बंद रहेंगे।