बीरेंद्र सिंह सेंगर
चंबल बैली पंचनद धाम
जुहीखा औरैया यूपी।
दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में बार-बार भूकंप के झटके आ रहे हैं। सोमवार देर रात्रि एक बार फिर ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके आए तो वहीं मंगलवार तड़के सुबह इंडोनेशिया की धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी। एएनआई के मुताबिक इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 6.3 की मापी गई है और 6 से अधिक की इस तीव्रता को तेज झटकों में मापा गया है।
भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के सोमारांग से 142 किमी नार्थ में रहा। भूकंप की वजह से हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिल रही है, लेकिन बार बार तीव्र गति के भूकंप के झटकों के आने से लोग डरे शहमे हुए हैं। वहीं इस बार भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।